सूरजपुर में हाथी ने ग्रामीण को कुचला, शव रख चक्काजाम
सूरजपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार की रात हाथी ने एक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.
ग्रामीणों को समझाने आए वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने कुछ देर लिए बंधक बना लिया था. ग्रामीण ने मृतक परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 9 हाथियों के दल से अलग होकर एक दंतैल हाथी सरसताल गांव पहुंच गया.
इसी दौरान घर से बाहर निकले किसान फलसाय राजवाड़े का सामना हाथी से हो गया.
हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. उसके बाद पैरों से रौंदकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
सोमवार को चक्का जाम की जानकारी मिलने पर प्रतापपुर एसडीएम, पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों को देखते ही ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हाथियों के विचरण क्षेत्र की बिजली रात में काट दी जा रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है.
साथ ही हाथियों को देखने और भगाने में दिक्कत होती है. इसी वजह से हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जान जा रही है.
इसके बाद जरही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिजली विभाग को बुलाया जाएगा और आगे बिजली कटौती बंद किया जाएगा. तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया.