ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बालोद में ट्रक-कार में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर

बालोद|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सभी लोग कार में फंस गए थे.

घंटों मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. तब तक 6 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस के मुताबिक घटना डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास की है.

बताया गया कि एक जायलो कार में 13 लोग सवार होकर डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे.

उसी दौरान भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया.

तब तक 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

बताया गया कि कार सवार सभी लोग बालोद, महासमुंद और कवर्धा के निवासी हैं.

मरने वालों में दुर्पत प्रजापति ग्राम गुरेदा गुंडरदेही, सुमित्रा बाई कुम्भकार घोराड़ी महासमुंद, मनीषा कुम्भकार ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार कुम्हारपारा कवर्धा, ईमला बाई ग्राम गुरेदा गुंडरदेही और जिग्नेश कुम्भकार ग्राम गुरेदा गुंडरदेही के निवासी है.

वहीं घायलों में झमित कुमार, बिंदेश्वरी बाई, रुखमणी बाई, युवराम साहू, रम्भा बाई, ईश्वरी बाई और कुमारी बाई हैं.

error: Content is protected !!