7 सौ के पोटाश बम ने ली हाथी के बच्चे की जान, 3 गिरफ्तार
गरियाबंद|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के जंगल में पोटाश बम लगा कर हाथी के बच्चे को मारने वाले तीन लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है.
महज 700 रुपये के पोटाश बम ने हाथी के शावक की जान ले ली. हालांकि आरोपियों का कहना है कि जंगली सूअरों के शिकार के लिए पोटाश बम लगाए थे, जिसकी चपेट हाथी का बच्चा आ गया था.
गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर इलाके में 8 नवंबर को पोटाश बम को चबाने की कोशिश में बम हाथी के बच्चे के मुंह में फट गया था.
बम के विस्फोट से हाथी के जबड़े और पैर में गंभीर चोट आई थी. 27 नवंबर को यह हाथी का बच्चा घायल अवस्था में वन विभाग को मिला था.
इसके बाद वन विभाग ने उपचार शुरू किया था. लगभग दस दिनों तक इलाज करने के बाद भी हाथी के जीभ के घाव भरने का नाम नहीं ले रहा था.
लगातार उपचार के बावजूद जीभ और गले के एक हिस्से में इन्फेक्शन बढ़ता ही जा रहा था. जिसके चलते हाथी ने खाना-पीना छोड़ दिया था.
अंततः 7 दिसंबर को हाथी के बच्चे ने दम तोड़ दिया था.
इस मामले वन विभाग आरोपियों की तलाश में लगा हुआ था.
आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि वन विभाग ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 जिंदा पोटाश बम बरामद किया गया है.
सभी आरोपी उदंती सीता नदी अभ्यारण के अरसीकन्हार रेंज के फरसगांव के रहने वाले हैं.
आरोपियों ने स्वीकार किया है कि जंगली सूअरों के शिकार के लिए 6 दिसंबर को चार पोटाश बम जंगल में लगाया था.
आरोपियों ने ओडिशा के एक व्यक्ति से 700 रुपये प्रति नग के हिसाब से पोटाश बम खरीदना कबूल किया है.
वन विभाग का कहना है कि पोटाश बम मुहैया कराने वाले की तलाश जारी है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.