ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में दो दिन शीतलहर का अलर्ट

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्द हवाएं चलीं और सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए प्रदेश के 8 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. जिसके प्रभाव से दिन और रात के तापमान में गिरावट और बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरगढ़-छुईखिंदी-गंडई और जगदलपुर में शीतलहर चलने की संभावना है.

हालांकि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. पिछले दो दिनों के भीतर मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट आई है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक ठंड बलरामपुर जिले में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रहा.

बलरामपुर के पाट क्षेत्र सामरीपाट में न्यूनतम तामपान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के नीचे चला गया है.

मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.

दूसरी ओर मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा दुर्ग रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9,02 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है.

ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री तक नीचे चला गया है.

सरगुजा संभाग के मैनपाट में तो तापमान 3 डिग्री तर लुढ़क गया है. जिसके चलते खुले मैदान के घास में भी पारा जमना शुरू हो गया है. पेड़ की पत्तियों में तो ओस की बूंटें जमकर बर्फ बन गई है.

इसी तरह प्रदेश की राजधानी रायपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान रायपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर का तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!