ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन का दौर शुरू हो रहा है. उत्त्तरी हवाओं के बहाव से तापमान में गिरावट होने लगी है. इसी के साथ आने वाले दो-तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाने लगा है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर की ओर से ठंडी हवाओं का आना शुरू हो गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो गया है. अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार है.

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में पारा ज्यादा गिरने की संभावना है.

सुबह कोहरा और दिनभर ठंडी हवाएं

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ में बादल छटने के साथ नमी धीरे-धीरे कम होने लगी है.

ड्राई हवा आने के कारण रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है.

तापमान में गिरावट का दौर उत्तर की ओर से शुरू होगा.

इसके बाद ठंडी हवाओं का प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा.

इससे प्रदेश में अच्छी ठंड देखने को मिलेगी. सुबह घना कोहरा छाए रहने के साथ ही दिनभर ठंड़ी हवाएं भी चलेगी.

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

प्रदेश में सोमवार को सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा. यहां रात का तापमान 12.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सर्वाधिक तापमान 31.4 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया है.

इसी तरह सरगुजा संभाग के बलरामपुर में सोमवार को पारा 14.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

वहीं सूरजपुर में 17.1 डिग्री रहा. कोरिया में 18.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह बस्तर संभाग में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है.

बस्तर में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था.

इसी प्रकार नारायणपुर में 18.9 डिग्री और दंतेवाड़ा में 18.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री है.

error: Content is protected !!