संजय मल्होत्रा बने आरबीआई के नए गवर्नर
नई दिल्ली|डेस्कः आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त किए गए हैं. वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वे आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे.
मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
उन्होंने न सिर्फ भारत से बल्कि अमेरिका से भी पढ़ाई की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
उन्होंने साल 1989 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी.
बीटेक करने के तुरंत बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस अधिकारी बन गए.
उन्होंने अमेरीका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स भी किया है.
वर्तमान में संजय मल्होत्रा राजस्व विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
इससे पहले उन्होंने वित्तीय सेवा विभाग में भी सचिव का पद संभाला था.
उनका करियर राज्य और केंद्र दोनों सरकारों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहा है.