नहीं खत्म हो रहा महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस
मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. जबकि नई सरकार के शपथग्रहण समारोह की तारीख, समय और स्थान सब तय को गया है. लेकिन सीएम पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.
इस बीच विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक निय़ुक्त कर दिया है. दोनों पर्यवेक्षक कल मुंबई जाएंगे.
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके लिए मुंबई के आजाद मैदान को तय किया गया है.
उससे पहले 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी. हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है. इस बैठक में दोनों पर्यवेक्षक शामिल होंगे और विधायकों से बातचीत करेंगे. अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि 5 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री शपथ लेंगे या उनके साथ डिप्टी सीएम और कितने मंत्री शपथ लेंगे.
शिंदे बीमार, बैठक रद्द
इससे पहले मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री मंडल गठन के लिए महायुति के नेताओं की बैठक होनी है, लेकिन यह बैठक लगातार टलती ही जा रही है.
सोमवार को बैठक होनी थी लेकिन कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के बीमार होने की वजह से एक बार फिर बैठक टल गई है.
शिंदे ने आज की सभी बैठकें रद्द कर दी हैं.
इससे पहले रविवार को एकनाथ शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा कि जनता चाहती है कि महाराष्ट्र का सीएम वही रहें. उन्होंने कहा है-मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं. मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं. इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
भाजपा का दावा फडणवीस सीएम
इस बैठक के बाद भाजपा विधायक दल का नेता तय करने बैठक होनी है.
यह बैठक 4 दिसंबर को हो सकती है.
भाजपा में सीएम पद की रेस में देवेन्द्र फडणवीस सबसे आगे हैं.
भाजपा ने दावा भी किया है कि भाजपा से उनका नाम फाइनल हो गया है.
वहीं एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बयान आया था कि भाजपा से सीएम और एनसीपी और शिवसेना से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
आज की बैठक रद्द होने के बाद अजित पवार भी भाजपा आलाकमान से मिलने दिल्ली रवाना हो गए हैं.
श्रीकांत ने अफवाहों पर लगाया विराम
इसी बीच एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे का बयान आया है.
श्रीकांत शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है कि महायुति के सरकार गठन में थोड़ी देर हो रही है. इस वजह से काफी चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिए गांव गए. इसलिए अफवाहें पनपीं.
शिंदे ने लिखा-पिछले दो दिनों से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा लेकिन इसमें कोई तथ्य नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सभी खबरें बेबुनियाद हैं.