भाजपा का सीएम मंजूर- शिंदे
मुंबई|डेस्कः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का फैसला लगभग हो चुका है. बुधवार को कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर सीएम पद के लिए चल रहे गतिरोध को खत्म कर दिया.
उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा. भाजपा का सीएम भी मुझे मंजूर है. सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी. भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा.
शिंदे के इस बयान सके बाद अब माना जा रहा है कि भाजपा देवेन्द्र फडणवीस के नाम का ऐलान कर सकती है.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं कभी भी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझता. मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया.
उन्होंने कहा कि मैं रोने और लड़ने वालों में से नहीं हूं. मैं हर समस्या का समाधान करने वाला व्यक्ति हूं. हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं. ढाई साल तक हमने खूब काम किया है. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया. बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया.
इस दौरान शिंदे ने कहा कि मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है. अभी बहुत काम करना बाकी है. मैंने ढाई साल में राज्य के लिए खूब काम किया है. आगे भी हम इसी रफ्तार से काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी. आपका जो भी फैसला होगा, मुझे मंजूर है. भाजपा से मुख्यमंत्री चुना जाएगा, वो भी हमें स्वीकार है. शिवसेना और मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है.
दिल्ली बुलाए गए महायुति के नेता
इस बीच एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को दिल्ली बुलाया गया है.
28 नवंबर को महायुति के तीनों दलों शिवसेना, एनसीपी और भाजपा के नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी.
बीजेपी के हाईकमान ने प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ अहम बैठक तय की है.
इस बैठक के बाद कल गुरुवार को किसी भी वक्त महाराष्ट्र के सीएम की घोषणा हो सकती है.
इधर महाराष्ट्र के नए सीएम की संभावनाओं पर राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है.
उन्होंने कहा, “हमारे महायुति में कभी भी कोई एक-दूसरे के प्रति अलग मत का नहीं रहा है. हमने हमेशा साथ बैठ कर फ़ैसले किए हैं. चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि हम साथ बैठकर फ़ैसले करेंगे.”
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कुछ लोगों के मन में जो शंकाएं थीं उनको दूर करने का काम एकनाथ शिंदे ने किया है. जल्द ही हम हमारे नेताओं के साथ बैठेंगे और उचित फ़ैसला करेंगे.”