ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

प्राचार्य सहित दो शिक्षकों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरैप

मनेन्द्रगढ़|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गुरु और शिष्या का रिश्ता शर्मसार हुआ है. मनेन्द्रगढ़ जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन शिक्षकों सहित एक वनकर्मी ने मिलकर गैंगरेप किया. आरोपी नाबालिग का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है. पीड़ित छात्रा एक शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती है.

प्राचार्य अशोक कुशवाहा, लेक्चरर कुशल सिंह परिहार, हेडमास्टर रावेन्द्र कुशवाहा और वनकर्मी बनवारी लाल ने 15 नवंबर को छात्रा को किराए के मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद 22 नवंबर को दो आरोपियों ने फिर छात्रा से गैंगरेप किया. बताया गया कि इस दौरान एक शिक्षक ने छात्रा का वीडियो बना लिया था.

आरोपियों ने घटना के बारे में किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही छात्रा का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.

इस डर से छात्रा चुप थी. इसके बाद आरोपी लगातार छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे.

इससे परेशान होकर छात्रा ने हिम्मत जुटाई और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर जनकपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने तीनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वनकर्मी फरार है. बताया गया कि तीनों शिक्षक जनकपुर में किराए का मकान में रहते हैं.

error: Content is protected !!