रायपुर में गैंगवार में डबल मर्डर, इधर जशपुर में भी 2 की हत्या
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की रात गैंगवार में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. इधर मुख्यमंत्री के गृह ज़िले जशपुर में घरेलू हिंसा में दो लोगों की हत्या हो गई.
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को रायपुर के आमासिवनी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में कुछ युवक शराब पीने पहुंचे थे. खाने-पीने के दौरान युवकों में विवाद हो गया. इस दौरान हरीश साहू ने अपने कुछ साथियों के साथ रोहित सागर पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई.
रोहित की हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लड़के गुस्से में आ गए और बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंच गए.
युवक हरीश को घर से बाहर निकाल कर अपने साथ खालबाड़ा ले गए. वहां हरीश को बांध कर जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
चाकूबाजी और हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शराब दुकान से सीसीटीवी फूटेज हासिल कर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस 3 संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाएं लगभग दो घंटे के अंदर की हैं.
पहली घटना में पुलिस जांच कर ही रही थी कि दूसरी घटना की सूचना मिली.
पुलिस ने बताया कि हरीश और दोनों पक्ष के कुछ युवकों के खिलाफ पहले से थाने में मामला दर्ज है.
शराब दुकान सीसीटीवी फुटेज आया सामने
आमासिवनी स्थित शराब दुकान में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वीडियो में आधा दर्जन युवक लाठी और चाकू पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
युवक वहां दादागिरी करते हुए, वहां पर खड़े लोगों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं.
वीडियो में हरीश और रोहित भी नजर आ रहे हैं.
जशपुर में पत्नी और सास की हत्या
इधर जशपुर जिले में भी डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जिले के कोतबा चौकी के ग्राम खजरीढ़ाप में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और सास को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला है.घटना सोमवार रात की है.
पुलिस ने बताया कि खीरसागर यादव अपनी पत्नी रोशनी बाई और सास जगरमणी के साथ रहता है.
सोमवार की रात खीरसागर शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा. इसके बाद घरेलू बात को लेकर पत्नी से विवाद शुरू हो गया.
गुस्से में आकर वह अपनी पत्नी को डंडे से मारने लगा. जिसे देख उसकी सास बीच बचाव करने आई तो उस पर भी हमला कर दिया.
सास के सिर पर डंडे से जोरदार वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद खीरसागर ने अपनी पत्नी को भी पीट-पीट कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
दूसरे दिन घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में सनसनी फैल गई.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.