12 साल बाद अब जा कर अस्तित्व में आया गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व
रायपुर|संवाददाताः गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी के साथ अब गुरु घासीदास नेशनल पार्क देश का तीसरा और राज्य का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन चुका है. इसका क्षेत्रफल 2,829,387 वर्ग किलोमीटर है.
हाईकोर्ट में पर्यावरण प्रेमी अजय दुबे की याचिका के बाद अंततः 2012 सालों से अटका हुआ यह टाइगर रिजर्व अपने अस्तित्व में आ गया.
ज्ञात हो कि आंध्रप्रदेश का नागार्जुनसागर श्रीसैलम टाइगर रिजर्व 3296.31 वर्ग किमी के साथ देश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. वहीं असम का मानस टाइगर रिजर्व 2837.1 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ देश दूसरा बड़ा टाइगर रिजर्व माना जाता है.
साल 2012 में तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने का फैसला लिया था.
इसके बाद साल 2021 में राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र की ओर से हरी झंडी मिली गई थी.
इसके लिए राज्य सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना था. लेकिन रमन सिंह की सरकार इस पर चुप्पी साध गई.
इसके बाद 2019 में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने इस टाइगर रिजर्व पर मुहर लगाई, विज्ञापन छपवाए, वाहवाही लूटी और उसके बाद अधिसूचना जारी करने से पीछे हट गई.
इसके लिए कांग्रेस सरकार ने कई तर्क गिनाते हुए कहा था कि इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण खनिज खदानें हैं. टाइगर रिजर्व बनने से इन्हें बंद करना पड़ेगा. इससे राज्य को काफी आर्थिक नुकसान उछाना पड़ेगा.
इस बीच वन्यजीव प्रेमी अजय दुबे ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए इसकी अधिसूचना जारी करने की मांग की. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह टाइगर रिजर्व बनाने पर फ़ैसला ले कर हाईकोर्ट को बताए.
इसके बाद 7 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई. इसके बाद राज्य सरकार को सिर्फ नोटिफेकेशन जारी करना था.
राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व
इससे पहले राज्य में तीन टाइगर रिजर्व है. गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी मिलने के बाद यह प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व होगा.
प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व अचानकमार मुंगेली है, जिसका क्षेत्र 557.55 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है.
दूसरा उदंती सतीनदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद का क्षेत्रफल 1842.54 वर्ग किलोमीटर तक है.
इसी तरह तीसरा इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर है, इसका क्षेत्र 2799.08 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है.