दिल्ली के मंत्री गहलोत ने पद और पार्टी छोड़ी
नई दिल्ली | डेस्क: दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री थे.
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित पत्र में लिखा, “दिल्ली के मंत्री और विधायक के तौर पर जनता की सेवा का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया. लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को आज भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.”
उन्होंने लिखा, “जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बजाय राजनीति हावी हो गई है. कई सारे वादे अधूरे हैं. जैसे कि यमुना नदी जिसे की साफ़ करने का वादा किया गया था.”
गहलोत ने आगे लिखा, “अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा कई शर्मनाक़ विवाद भी रहे हैं. जैसे कि शीशमहल विवाद जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया.”
गहलोत ने लिखा, “एक दुखद बात यह भी है कि जनता के मुद्दों पर लड़ने के बजाय हम केवल राजनीतिक एजेंडे पर लड़ रहे हैं. अब यह साफ़ है कि अपना ज़्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ते हुए बिताने पर आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के सही विकास को आगे नहीं बढ़ा सकती.”
उन्होंने अपने पत्र में लिका-“मैंने अपना राजनीतिक करियर दिल्ली की जनता की सेवा की प्रतिबद्धता के साथ शुरू किया था और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं. इसीलिए मुझे यह लगता है कि आम आदमी पार्टी से दूर होना ही आखिरी रास्ता है. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करता हूं.”