रायपुर में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की रात और शनिवार की शाम को रायपुर के कई इलाकों में पीएम 2.5 की मात्रा 317 तक पाई गई.
यहां तक कि पीएम 10 भी 154 से ऊपर रहा.
रायपुर के सिलतरा और भाटागांव के इलाके में प्रदूषण मापने वाले मशीनों में यह आंकड़े दर्ज हुए हैं.
पीएम 2.5 यानी 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले कण और पीएम 10 यानी 10 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले कण को कहते हैं. इन कणों के कारण कई गंभीर बीमारियां होती हैं.
इससे पहले पिछले सप्ताह भी रायपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ था.
भाटागांव नया बस स्टैंड रायपुर में लगे मॉनिटर यूनिट में 1 नवंबर 2024 से 6 नवंबर 2024 तक पीएम 2.5 का स्तर क्रमशः 500, 448, 186, 226, 144 और 195 के अधिकतम स्तर पर दर्ज किया गया था.