ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ के मंत्री नेताम ने मोदी को बताया अवतार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम का वह बयान सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवतार और भगवान जैसा बताया है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने शुक्रवार को रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बयान दिया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा आदिवासी समाज के लिए घोषित 80 हज़ार करोड़ की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के साढ़े छह हज़ार गांवों को इसका लाभ मिलेगा.

रामविचार नेताम ने कहा- “आज तक हमारी चिंता करने वाला, हमारी समस्या सुनने वाला आज तक कोई नेता पैदा नहीं हुआ था. लेकिन धन्य है, धन्य है यह वसुंधरा, इस धरती पर अवतारी पुरुष हमारे देश के, हमारे आदिवासी समाज के भगवान जैसे अवतार लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमारी इतनी चिंता कर रहे हैं.”

रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की है. उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के साढे छह हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा.

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रूपए और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया है, जिसके चलते जनजातीय इलाकों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं.

विष्णुदेव साय
आयोजन में कई किताबों का विमोचन भी हुआ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैगा, गुनिया, सिरहा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की. इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने जनजातीय गांवों में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करने और जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं चिन्हित स्थलों पर स्थापित किए जाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने समारोह में जनजातीय समुदाय की विभूतियों, राज्य में हुए जनजातीय विद्रोह के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वन अधिकार अधिनियम से संबंधित एटलस, कैलेण्डर शौर्यांजलि तथा ‘हल्बा जनजातीय की वाचिक परंपराएं’ पुस्तक का विमोचन किया. इनका प्रकाशन छत्तीसगढ़ आदिम जाति विकास विभाग द्वारा किया गया है.

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

error: Content is protected !!