ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बलरामपुर में तीन मानव कंकाल मिलने से सनसनी

बलरामपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में काफी दिनों से बंद पड़े ईंट भट्ठा के पास तीन मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. घटनास्थल के आसपास 3 खोपड़ी के साथ शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां बिखरी हुई थीं. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे एरिया को सील कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव की है. शुक्रवार को गांव के कुछ लोग खेत में धान कटाई करने के लिए बंद पड़े ईंट भट्ठा के पास गए थे.

इसी दौरान ग्रामीणों ने देखा की वहां कई जगहों पर हड्डियों के टुकड़े बिखरे पड़े थे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने कंकालों को बरामद करते हुए शुरुआती जांच में आशंका व्यक्त की है कि कुत्तों या जानवरों द्वारा हड्डियों को इधर-उधर फैलाया गया होगा.

मामले की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली है. पुलिस का कहना है कि कंकाल काफी पुराने हैं. जरुरत पड़ने पर कंकाल का डीएनए कराया जाएगा.

मां के साथ बेटा-बेटी हैं गायब

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले से कुसमी के वार्ड एक निवासी सूरज देव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर अपने दो बच्चों के साथ गायब है.

तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज है.

बताया गया कि कौशल्या 27 सितंबर को बाजार जाने के लिए अपनी बेटी मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (8) के साथ घर से निकली थी.

उसके बाद से तीनों वापस नहीं लौटे हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि ये तीनों कंकाल इनके हो सकते हैं.

#तस्वीर: सांकेतिक

error: Content is protected !!