इंटरनेट का उपयोग : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण मर्द देश में सबसे पीछे
रायपुर | संवाददाता : किसी जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग करने के मामले में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके के पुरुष, पूरे देश में बेहद पीछे है. यहां तक कि ईमेल भेजने और पाने में भी छत्तीसगढ़ का यही हाल है.
ऑनलाइन बैंकिग का उपयोग करने में भी ग्रामीण छत्तीसगढ़ के मर्द, देश में सबसे पीछे हैं.
नेशनल सैंपल सर्वे के ताज़ा आकड़ों में यह तथ्य सामने आया है. 15-24 वर्ष के ग्रामीण पुरुष युवाओं के बीच किए गए इस सर्वे में कई दिलचस्प आंकड़े मिले हैं.
छत्तीसगढ़ फिसड्डी
बस्तर के इलाके में गांवों को ऑनलाइन घोषित करने के हवा-हवाई विज्ञापन अपनी जगह हैं. लेकिन केंद्र सरकार के ताज़ा आंकड़े में इन गांवों की हक़ीकत दूसरी है.
किसी सूचना के लिए इंटरनेट का उपयोग करने वाले मर्दों की संख्या, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में महज़ 54.4 फीसदी है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ के अलावा मेघालय और उत्तरप्रदेश ही ऐसे दो राज्य है, जहां किसी सूचना को तलाशने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या छत्तीसगढ़ से भी कम है.
यानी पूरे देश में किसी जानकारी के लिए इंटरनेट का उपयोग सबसे कम करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है.
ई-मेल भेजने-पाने के मामले में भी छत्तीसगढ़ सबसे पीछे
ईमेल भेजने और पाने की बात करें तो जिन राज्यों में इसका सबसे कम उपयोग होता है, उनमें छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है.
राज्य के ग्रामीण इलाकों में पुरुषों की केवल 36.7 फ़ीसदी आबादी ही ई-मेल का उपयोग करती है.
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप इस मामले में पहले नंबर पर है, जहां यह आंकड़ा 34.3 फ़ीसदी है.
यानी ई-मेल का उपयोग नहीं करने के मामले में छत्तीसगढ़ का ग्रामीण इलाका, पूरे देश में दूसरे नंबर पर है.
बैंकिंग में भी सबसे पीछे
केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में केवल 17.5 फ़ीसदी युवा पुरुष ही इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं.
सबसे कम बैंकिंग का उपयोग करने वालों में भी छत्तीसगढ़ का ग्रामीण इलाका, देश में तीसरे नंबर पर है.
पूरे देश में नेट बैंकिंग का सबसे कम उपयोग करने वाला राज्य मेघालय है. यहां केवल 12.7 फ़ीसदी ग्रामीण आबादी ही नेट बैंकिंग का उपयोग करती है. इसके बाद त्रिपुरा का नंबर है, जहां 14.5% युवा मर्द बैंकिंग का उपयोग करते हैं.
सूचना के लिए उपयोग | ई-मेल के लिए उपयोग | बैंकिंग के लिए उपयोग |
---|---|---|
मेघालय- 41.0 % | अंडमान निकोबार- 34.3% | मेघालय- 12.7% |
उत्तर प्रदेश- 49.8% | छत्तीसगढ़- 36.7 % | त्रिपुरा-14.5% |
छत्तीसगढ़- 54.4 % | दादरा व नगर हवेली-36.9% | छत्तीसगढ़- 17.5 % |
ओडिशा- 54.9 % | मध्यप्रदेश- 38.1% | पश्चिम बंगाल- 24.5% |
पश्चिम बंगाल- 57.0% | उत्तर प्रदेश- 38.9% | नागालैंड-25.2% |