ख़बर ख़ाससेंट्रल गोंडवाना

पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिर भाजपा में शामिल

भोपाल| डेस्कः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में भाजपा की सदस्यता ली. दीपक जोशी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

उन्होंने विधानसभा चुनाव में हाटपिपल्या सीट से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने वहां से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मनोज चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया था. जिससे नाराज होकर जोशी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

हालांकि कांग्रेस ने उन्हें खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे 12542 वोटों से चुनाव हार गए थे. दीपक जोशी भाजपा से तीन बार विधायक रहे हैं. शिवराज सरकार में वह स्कूल, उच्च शिक्षा और कौशल विकास मंत्री भी थे.

बताया गया कि जोशी 8 महीने पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले थे. उनका घर वापसी का कार्यक्रम लगभग तय हो गया था, लेकिन आखिरी समय में कार्यक्रम टल गया था.

विधानसभा चुनाव 2023 में खातेगांव सीट से जोशी को हराने वाले भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने घर वापसी पर दीपक जोशी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा वरिष्ठ नेताओं ने सोच समझकर पार्टी हित में यह निर्णय लिया है.

error: Content is protected !!