ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के विवाद में एक और हत्या

दुर्ग|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जादू-टोना के शक के चलते एक युवक की पड़ोसियों ने हत्या कर दी. मृतक पड़ोस की महिला पर जादू-टोना करने का शक करता था और उसे हमेशा बुरा-भला बोलता था.
घटना मोहन नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दो महीने में राज्य में जादू-टोना के शक़ में 15 लोगों की जान जा चुकी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात, उरला निवासी दो पड़ोसियों में जमकर विवाद हुआ.

देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई.

इस बीच एक पड़ोसी भूपेन्द्र सिंह राजपूत भागकर घर गया और टंगिया लेकर पड़ोसियों को मारने दौड़ा. जिसे देख पड़ोसी खेलदास मानिकपुरी, उसका बेटा छम्मन दास मानिकपुर और पत्नी संतोषी बाई मानिकपुरी भी लाठी-डंडा और टंगिया लेकर दौड़े.

दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया.

इस बीच भूपेन्द्र अकेला पड़ गया. उसे उन लोगों ने घेर कर बुरी तरह से मारा.

टंगिया से वार के कारण भूपेन्द्र बुरी तरह घायल हो गया.

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्ष अपने-अपने घर जा चुके थे.

इसके बाद गंभीर हालत में भूपेन्द्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने रात में ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

टोनही कहना पड़ा भारी

पुलिस ने बताया कि मृतक भूपेन्द्र सिंह राजपुत आरोपी छम्मन मानिकपुरी की मां पर टोना-जादू का शक करता था.

उसे लगता था कि संतोषी बाई मानिकपुरी के जादू-टोना करने के कारण उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती है.

बुधवार को भी उसने संतोषी को टोनही कहकर बुरा भला कहा.

इसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ. जिसके चलते ये घटना हुई है.

error: Content is protected !!