शराब घोटाले में रायपुर, रांची में ईडी का छापा
रायपुर | संवाददाता: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ और झारखंड के शराब घोटाले से जुड़े मामले में मंगलवार को कई जगहों पर छापा मारा है. छापामारी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हुई और झारखंड की राजधानी रांची में भी.
सूत्रों के अनुसार ईडी की एक टीम सुबह रायपुर के अशोका रतन में पहुंची, जहां एक बार संचालक का घर है. ईडी की टीम ने वहां लंबी पूछताछ की. इसके अलावा वहां से कई दस्तावेज़ भी जब्त किए जाने की ख़बर है.
इसी तरह छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव आईएएस विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया था, आज ईडी ने इन दोनों अधिकारियों के रांची स्थित घर पर छापा मारा.
इन दोनों अधिकारियों के अलावा ईडी ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर समेत 15 जगहों पर छापा मारा है.