छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी के बेटे ने की आत्महत्या
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी और छत्तीसगढ़ पीएससी के पहले चेयरमैन श्रीमोहन शुक्ला के 54 साल के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार की शाम आत्महत्या कर ली. वे भोपाल के कमला नगर के वैशाली नगर इलाके में रहते थे.
पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि पिछले दो सालों से तुषार शुक्ला अवसाद में थे. इस दौरान उन्होंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी.
शनिवार को तुषार शुक्ला ने अपने हाथ की नसें काट ली. इसके बाद उन्होंने ब्लेड से अपने गले को भी काट लिया. उनकी पत्नी सौम्या शुक्ला और बेटे ने जब उन्हें देखा तो वे लहूलुहान पड़े थे. परिजनों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
तुषार शुक्ला के पिता श्रीमोहन शुक्ला 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाए गए थे. वे अगले साल 26 मई 2001 तक इस पद पर थे.
इसके बाद उन्हें 26 मई 2001 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी पीएससी का पहला अध्यक्ष बनाया गया था. वे 2 जनवरी 2004 तक इस पद पर रहे.