राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर पहुंचीं
रायपुर | संवाददाता: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं, जहां उन्होंने 10 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया. इसके अलावा 514 छात्रों को डिग्री भी प्रदान की गई.
राष्ट्रपति एम्स के साथ-साथ रायपुर एनआईटी, आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी.
वह पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दीवाली से पहले 70 लाख हितग्राही महिलाओं को 9वीं किस्त की एक-एक हजार रूपए की राशि रिमोट का बटन दबाकर उनके बैंक खाते में अंतरण करेंगी. वे वहां पुरखौती मुक्तांगन में निर्मित सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण भी करेंगी.