ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

डीआरजी जवान समझ माओवादियों ने भाई पर किया हमला

दंतेवाड़ा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी जवान के शक में संदिग्ध माओवादियों ने उसके भाई पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार संदिग्ध माओवादियों ने घर के बाहर खड़े होकर जवान को आवाज लगाई तो जवान की जगह उसका भाई बाहर निकल गया. नक्सलियों ने उसे ही जवान समझ हमला कर दिया.

धारदार हथियार से वार करने के कारण युवक की हालत गंभीर है. उसे जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

पुलिस के मुताबिक घटना किरंदुल थाना के हिरोली गांव की है. इसी गांव में डीआरडी में पदस्थ जवान देवा कुंजाम का घर है.

मंगलवार की देर रात 10-12 की संख्या में संदिग्ध माओवादी, जवान के घर पहुंचे थे. माओवादियों ने जवान देवा का नाम लेकर घर से बाहर निकलने आवाज लगाई.

आवाज सुनकर उसका भाई लक्ष्मण कुंजाम निकल गया. रात के अंधेरे में माओवादियों ने देवा समझ कर उसका गला रेत दिया.

युवक वहीं गिर गया जिसे मर गया सोचकर माओवादी वहां से फरार हो गए.

परिजन रात में ही युवक को दंतेवाड़ा अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर रेफर कर दिया.

घटना की सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!