ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बिलासपुर की फ्लाइट को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

रायपुर | संवाददाता: विमानों में बम होने की धमकी वाले कॉल से पूरा देश जूझ रहा है. बिलासपुर से जबलपुर जाने वाले यात्री विमान के साथ भी यह हादसा हुआ.

देश भर में फर्ज़ी कॉल का सिलसिला जारी है. सोमवार और मंगलवार को भी कई ऐसे फोन कॉल मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया. सोमवार की रात को 30 अलर्ट जारी किए गए.

इसी तरह मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13, अकासा की 12 और विस्तारा की 11 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

हालांकि अब बीटीएसी यानी Bomb Threat Assessment Committee ने साफ़ किया है कि अगर कमेटी ऐसी धमकियों को गैर विशिष्ट या फर्जी मानती है तो यात्रियों को फिर से जांच की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा.

बिलासपुर-जबलपुर यात्री विमान को मिली धमकी

इस बीच ख़बर है कि बिलासपुर से जबलपुर जाने वाले यात्री विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

लेकिन दिल्ली से बिलासपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह ख़बर जब तक मिलती, तब तक विमान रवाना हो चुका था.

इसके बाद जब विमान बिलासपुर से जबलपुर पहुंचा, तब यात्रियों की सघन जांच की गई. इसके अलावा विमान के भी हर हिस्से को जांचा-परखा गया. हालांकि इस दौरान विमान में कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.

error: Content is protected !!