ख़बर ख़ासताज़ा खबर

सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी गिरफ़्तार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए जाने की ख़बर है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी बस में बैठ कर झारखंड से अंबिकापुर की ओर रहा था, जहां छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

इधर मंगलवार की सुबह हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू और बेटी आलिया का मनेंद्रगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया. इधर सूरजपुर में आलिया के स्कूल साधुराम विद्या मंदिर में आलिया के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन कर, उसे श्रद्धांजलि दी गई.

गौरतलब है कि एक दिन पहले सूरजपुर जिले में एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी.

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हत्या के कथित आरोपी कुलदीप साहू के घर, गोदाम और गाड़ियों में आग लगा दी थी. कल से ही पूरे ज़िले में तनाव का वातावरण था.

क्या हुआ था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर के कोतवाली में पदस्थ हैं. वह रिंग रोड के पास किराए के मकान में अपनी पत्नी मेहू फ़ैज़ी और 16 साल की बेटी आलिया शेख के साथ रहते थे.

रविवार को देर रात वह नाइट पेट्रोलिंग से लौटे तो पूरे घर में खून फैला हुआ था. वहीं पत्नी और बेटी घर पर नहीं थी.उन्होंने तत्काल घटना की खबर कोतवाली थाने को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तालिब के घर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने लापता मां-बेटी की खोजबीन शुरू की.

रात में तो कुछ पता नहीं चला. सोमवार को सुबह दोनों की लाश सूरजपुर से 5 किलोमीटर दूर जूर-पीढ़ा मार्ग पर खेत में पड़ी हुई मिली.

शेख तालिब अपनी पत्नी और बेटी के साथ
शेख तालिब अपनी पत्नी और बेटी के साथ

आरक्षक के उपर डाल दिया था खौलता तेल

बताया गया कि रविवार को दुर्गा विसर्जन से लौटते समय आरक्षक धनश्याम सोनवानी का आदतन अपराधी कुलदीप साहू से चौपाटी में विवाद हो गया था.

इसी दौरान कुलदीप साहू ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था.

गंभीर रूप से झूलस जाने के कारण आरक्षक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

इस वारदात के बाद पुलिस अधिकारियों ने कुलदीप को पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिस पर तालिब शेख अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप साहू को ढूंढने निकले.

कुलदीप को देखते ही तालिब ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इस पर कुलदीप ने तालिब के उपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.

इतना ही नहीं, उसे तलवार से काट देने की धमकी देते हुए भाग गया.

पुलिस इसी घटना को लेकर आशंका व्यक्त कर रही है कि कुलदीप बीती रात तालिब को मारने की नीयत से उनके घर गया होगा. वहां तालिब नहीं मिला तो उसने उनकी पत्नी और बेटी को ही मार दिया.

चार दिन पहले शुरू हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक विवाद की शुरुआत चार दिन पहले शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम से हुआ.

कार्यक्रम देखते वक्त कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू का नवापारा के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था.

इस घटना के दो दिन बाद पुलिस संदीप साहू को उठाकर ले गई थी.

इसी बात को लेकर कुलदीप भड़का हुआ था. उसने पुलिस पर अपने भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए देख लेने की धमकी दी थी.

सूरजपुर में फैल गया था तनाव

सोमवार को जैसे ही घटना की जानकारी नगरवासियों को हुई वे आक्रोशित हो गए और तालिब शेख के घर पहुंच गए.

देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई.

इसके बाद भीड़ रैली की शक्ल में कथित आरोपी कुलदीप के घर पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी.

इस बीच भीड़ ने कुलदीप के घर और बाहर में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.  भीड़ ने घर में भी आग लगा दी.

उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सूरजपुर थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया.

हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया था.

कल से ही सूरजपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को तैनात किया गया था और आरोपी की तलाश चल रही थी.

error: Content is protected !!