ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

स्मार्ट मीटर में रीडिंग बंद, मनमाने बिल से उपभोक्ता परेशान

कोरबा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा में लगाए गए स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता परेशान हैं. यह स्मार्ट मीटर चालू है लेकिन रीडिंग नहीं बता रहा है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली का औसत बिल थमाया जा रहा है. एवरेज बिल भी मनमाना दिया जा रहा है.

दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऐसा तो नहीं होना चाहिए. मीटर में खपत बताना चाहिए. किस वजह से ऐसा हो रहा है, इसकी जांच कराई जाएगी.

अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि अभी स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत हुई है. समय के साथ इसे सुधार लिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरबा शहर में पहले चरण में 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के घरों में इस मीटर को लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

अभी तक लगभग 15 हजार घरों में इसे लगाया जा चुका है.

पिछले महीने शहर के पाड़ीमार और तुलसी नगर जोन में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे.

एक माह होने पर वहां विभाग के कर्मचारी रीडिंग करने पहुंचे तो मीटर चालू है लेकिन रीडिंग शून्य बता रहा है.

ऐसे में उपभोक्ताओं को पिछले महीने को आधार मानकर औसत बिल निकाल कर थमा दिया गया.

उपभोक्ताओं का कहना है कि औसत बिल भी गलत आया है. अब इसको हम सुधरवा भी नहीं सकते, क्योंकि मीटर में रीडिंग ही नहीं बता रहा है.

रीडिंग के स्थान पर शून्य दिखा रहा है.

एक उपभोक्ता ने बताया कि पहले उनके यहां 1100 रुपये बिल आता था, इस बार 1600 रुपये आया है. पिछले महीने को आधार माना गया है तो बिल 1200 रुपये आना चाहिए. किस आधार पर बिल दिया गया है, यह समझ ही नहीं आ रहा है.

रिचार्ज सिस्टम होगा

बिजली विभाग सामान्य मीटर के स्थान पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रही है. यह मीटर रिचार्ज सिस्टम होगा.

मोबाइल और छतरी वाले चैनल सेटटॉप बॉक्स की तरह ही इसे भी रिचार्ज कराना पड़ेगा. जितनी बिजली खपत करेंगे, उतनी राशि का रिचार्ज कराना होगा. फिलहाल इसमें रिचार्ज सिस्टम चालू नहीं किया गया है.

रिचार्ज सिस्टम शुरू करने के लिए दो साल की समय सीमा निर्धारित की गई है.

फिलहाल पहले की तरह ही रीडिंग करके बिल भेजा जाएगा.

विभाग का कहना है कि शहर के सभी क्षेत्रों में नए मीटर लगने के बाद ही रिचार्ज सिस्टम शुरू किया जाएगा.

error: Content is protected !!