ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

कोयला खदान में विस्फोट, 7 मज़दूरों की मौत

बीरभूम | डेस्क : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक कोयला खदान में विस्फोट से 7 मज़दूरों के मारे जाने की ख़बर है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.

पुलिस के अनुसार बीरभूम के खोइराशोल के वादुलिया में गंगारामचक कोयला खदान में विस्फोट में कम से कम 7 श्रमिकों की मौत हो गई. सबसे पहले खदान के अंदर से 5 शव बरामद किये गये. बाद में दो और मौतों की सूचना मिली.

खदान के अंदर अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है.

इस हमले में घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किए जाने की ख़बर है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह गंगारामचक कोयला खदान से कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया. लेकिन इस दौरान खदान के भीतर भी कुछ मज़दूर अपना काम कर रहे थे. इस लापरवाही के कारण मज़दूर विस्फोट के बाद खदान में दब गए.

इस घटना के बाद खदान के उच्चाधिकारी वहां से भाग गये.

गौरतलब है कि खोइराशोल की यह खदान राज्य सरकार की पीडीसीएल द्वारा लीज पर ली गयी है. इससे पहले भी बीरभूम में एक खदान ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!