ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में 32 माओवादी मारे गए

दंतेवाड़ा | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर पुलिस ने एक मुठभेड़ में 32 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया है.

इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह एक बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि माओवादियों की खात्मा हमारा लक्ष्य है.

उन्होंने कहा- “नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है.”

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ में माओवादियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम इलाके में गई थी.

इस टीम में बारसूर और ओरछा थाने के स्पेशल टॉस्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

जहां शुक्रवार की दोपहर एक बजे के आसपास संदिग्ध माओवादियों से मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 32 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एके 47, एसएलआर समेत कई हथियार मिले हैं.

error: Content is protected !!