कलारचना

देवरा ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री

मुंबई| डेस्कः जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने रिलीज के छठे दिन 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी है.

हालांकि पहले दिन धमाकेदार शुरुआत करने के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी.

वीकेंड का भी लाभ फिल्म नहीं उठा पाई थी. उसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया.

जूनियर एनटीआर समेत जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जैसे दिग्गजों से सजी फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी. पहले दिन भारत में 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था.

लेकिन इसके बाद फिल्म अपने पहले दिन के प्रदर्शन को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हुई थी.

दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन आधे से कम हो गया और मात्र 38.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई.

तीसरे दिन फिल्म को रविवार छुट्टी का जरूर लाभ मिला और ठीक-ठाक कमाई की.

चौंथे दिन फिल्म का हाल ये रहा कि मानो दर्शक सिनेमाघरों की ओर रुख ही ना किया हो. उस दिन फिल्म ने मात्र 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

पांचवे दिन फिर पकड़ा जोर

पांचवें दिन इसके कलेक्शन में सुधार आया और 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

छठवें दिन देवरा को गांधी जयंती की छुट्टी का लाभ मिला और फिल्म ने 17.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

इसी के साथ फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को भी छू लिया.

अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 205.18 करोड़ रुपये हो गया है.

आने वाले वीकेंड पर कई और फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

11 अक्टूबर को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को रिलीज किया जाएगा.

ऐसे में देखना होगा कि अपने दूसरे वीकेंड में ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.

विलेन की भूमिका में छा गए सैफ अली

कोरटाला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आए.

इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर ने पहली बार साथ में काम किया है.

दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

इनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान की भी अहम भूमिका है. सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रूप में छा गए हैं.

फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदन ने तैयार किया है.

error: Content is protected !!