छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सुकमा में नक्सल मुठभेड़, कई माओवादियों को लगी गोली

सुकमा| डेस्कः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके से किसी नक्सली का शव अभी नहीं मिला है.

मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है.

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं. घटना स्थल पर अभी भी सर्चिंग जारी है. जवान जब लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोटेलंका, एरनपल्ली के जंगल में किस्टाराम एरिया कमेटी के काफी संख्या में नक्सली मौजूद हैं.

सूचना मिलते ही सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया, जहां माओवादियों से मुठभेड़ हुई.

नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त

मुठभेड़ बंद होने के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

इस दौरान घटना स्थल पर काफी खून के धब्बे दिखे. जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है.

घटना स्थल से कुछ दूर नक्सलियों का कैंप भी था, जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया है.

error: Content is protected !!