सबको अपना मुरीद बना गए शाहरुख खान
मुंबई| डेस्कः बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान का जलवा आईफा अवॉर्ड में देखने को मिला. शो होस्ट करते हुए उन्होंने खूब समां बांधा.
मंच पर आने वाले हर कलाकार को खूब हंसाया. सितारों को अलग-अलग वर्ग में अवॉर्ड दिया जा रहा था, लेकिन इन सब के बीच शाहरुख कुछ ऐसा करते थे कि सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते थे.
हेमा मालिनी मंच पर पहुंची तो उनके आगे सिर झुका दिया. डायरेक्टर मणि रत्नम आए तो उनके पैर छू लिए.
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आईं तो साड़ी का पल्लू पकड़ कर मस्ती करने लगे. ऐसे करते हुए शाहरुख पूरे इवेंट के दौरान खूब चर्चा में रहे.
इतना ही नहीं शाहरुख खान को इस साल के बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाजा गया है. उन्हें अपनी 1100 करोडी फिल्म जवान के लिए पुरस्कृत किया गया.
दुबई का आबू धाबी इन दिनों बॉलीवुड सितारों से जगमगा रहा है.
शाहरुख खान ने कई सालों बाद आईफा अवार्ड को होस्ट किया और सभी का खूब मनोरंजन किया.
इस बीच ड्रीम गर्ल और सुपर स्टार हेमा मालिनी का नाम पुकारते ही शाहरूख खान का अंदाज ही बदल गया.
शाहरुख खान खुद मंच से नीचे उतरकर हेमा मालिनी को लेने पहुंच गए.
इसके बाद बडे़ ही प्यार और सम्मान के साथ उन्होंने हेमा मालिनी को माइक तक पहुंचाया और उनके सामने सिर झुकाकर खड़े रहे.
इसके बाद जो हुआ उसे सब देखते ही रह गए.
हेमा मालिनी ने की शाहरुख की तारीफ
हेमा मालिनी ने शाहरुख की तारीफ करते हुए बताया कि वो जब मथुरा गईं तो एक शख्स उनके पास आया और कहने लगा कि जैसे आपने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया, वैसे ही मुझे भी बना दीजिए.
तब हमने उनसे कहा, हमने बस उसे मौका दिया बाकि वो खुद बेहद टैलेंटेड है.
उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम हासिल किया है.
इसके बाद तो हेमा ने शाहरुख खान से मथुरा आने का वादा भी ले लिया.
आईफा में हेमा मालिनी को ‘आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ का अवॉर्ड दिया गया.
करण जौहर ने पैर छुए
आईफा में शाहरुख के साथ एक दिलचश्प घटना और हुई.
उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि खुद फिल्म मेकर करण जौहर स्टेज पर आकर उनके पैर छू लिए.
शाहरुख ने उन्हें सरप्राइज करते हुए उनके इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर स्पेशल अचीवमेंट का अवार्ड दिया. ये देख करण बेहद शॉक हो गए.
करण इतने इमोशनल हुए कि अपने जिगरी दोस्त शाहरुख के पांव छूने से खुद को नहीं रोक पाए.
‘एनिमल’ इस साल की बेस्ट फिल्म
आईफा अवॉर्ड में इस साल की बेस्ट फिल्म ‘एनिमल’ को चुना गया है. इसके लिए भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा को पुरस्कृत किया गया.
इसी तरह बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को दिया गया.
शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया. इसी तरह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ के लिए चुना गया.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब अनिल कपूर और बेस्ट निगेटिव रोल के लिए बॉबी देओल को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए दिया गया है.