ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 5 जवान घायल

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह आईईडी निष्क्रिय करने निकले सीआरपीएफ के 5 जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गए हैं.

सभी घायल जवानों को मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी जवानों की स्थिति सामान्य है.

घटना की पुष्टि एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने की है.

पुलिस के मुताबिक मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है.

रविवार सुबह चिन्नागेलर कैंप से सीआरपीएफ के जवान तर्रेम और गुंडम के बीच के इलाके में थे.

जवान कैंप से लगभग 350 मीटर दूर पहुंचे थे कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी दिखाई दिया.

जवान आईईडी को डिफ्यूज कर रहे थे, उसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया.

इस हादसे में पांच जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों के नाम एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/ जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र बताया गया है.

सभी जवान सीआरपीएफ 153 बटालियन के हैं.

error: Content is protected !!