देश विदेश

ईरान ने अमरीका को चेताया

तेहरान | एजेंसी: ईरान ने अमरीका को चेतावनी दी है कि वह उसके साथ धमकी की भाषा भूल जाए. गौर तलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान के साथ भी सीरिया के समान सख्ती से बात की जाये.

ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरजीह अफखाम ने मंगलवार को कहा कि यह खेदजनक है कि वे आदर की भाषा के स्थान पर अभी भी धमकी की भाषा का उपयोग कर रहे हैं.

अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “हमने घोषणा की है कि धमकी की भाषा को आदर की भाषा में बदला जाना चाहिए.”

ओबामा ने एबीसी न्यूज पर एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि परमाणु मुद्दा रासायनिक हथियारों के मुद्दे से कहीं अधिक बड़ा है.

error: Content is protected !!