पेंड्रा में भालू ने 24 घंटे में 2 को मार डाला
पेंड्रा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालू ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों को नोचकर मार डाला है. भालू के हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
शुक्रवार को 13 साल की बच्ची पर भालू ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं शनिवार सुबह दो-अलग घटनाओं में चार लोगों को भालू ने नोच डाला, जिससे एक युवक की जान चली गई.
पहली घटना मरवाही के बेलझिरिया ग्राम के डोंगराटोला की है.
यहां के निवासी बिहान लाल केवट की 13 साल की बेटी विद्या केवट शुक्रवार को बकरी चराने अपने घर से खेत की ओर गई थी.
उसी दौरान बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया. भालू ने उस पर हमला कर दिया.
भालू ने बच्ची के चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोच दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.
दूसरी घटना भी बेलझिरिया की ही है. शनिवार सुबह गांव के तीन युवकों पर भालू ने हमला कर दिया.
गांव के चरणसिंह खेरवार, रामकुमार और सुक्कुल प्रसाद मशरूम बीनने के लिए गए हुए थे.
इसी दौरान भालू ने तीनों पर हमला कर बुरी तरह नोच डाला.
भालू ने सक्कूल प्रसाद के पेट पर गहरी घाव कर दिया था, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
बताया गया कि भालू ने एक युवक के चेहरे को बुरी तरह से नोच कर आंख को ही निकाल दिया है, वहीं दूसरे व्यक्ति के सिर और पीठ को नोच डाला है.
ग्रामीणों ने घायल दोनों युवकों को 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया है.
तीसरी घटना में करगिकला निवासी सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड पर भालू ने हमला कर दिया.
दोनों युवक शनिवार सुबह खेत देखने गए थे. दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं.
इन दोनों को भी मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डेढ़ माह में 20 से ज्यादा मामले
मिली जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ माह में भालू के हमले के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई और खाने के लिए कुछ नहीं मिलने के कारण भालू लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे हैं.
इससे ग्रामीणों में दहशत है. अब तो स्थिति ये हो गई है कि ग्रामीण खेत जाने से भी डर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछली कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है.
दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.