ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

लोहारीडीह पहुंचे डिप्टी सीएम, प्रशांत की मां को सौंपा 10 लाख का चेक

कवर्धा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा शनिवार रात को लोहारीडीह गांव पहंचे. दोनों ने मृतक प्रशांत साहू की मां से मुलाकात कर उन्हें दस लाख का चेक सौंपा है.

दोनों ने शोक संवेदना जताते हुए परिवार से कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मदद के तौर पर यह राशि दी है.

दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने लगभग एक घंटे तक परिवार के लोगों से चर्चा कर उनकी पीड़ा सुनीं.

दोनों डिप्टी सीएम के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित कई नेता भी लोहारीडीह पहुंचे थे.

लोहारीडीह हिंसा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवार के साथ है, उनकी हर मदद की जाएगी. जो निर्दोष है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

वहीं इस घटना में जो भी दोषी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

कांग्रेस कर रही राजनीति

डिप्टी सीएम अरुण साव ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस घटना पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसी कई घटनाएं हुईं लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं की है. हमारी सरकार ने कलेक्टर, एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. इतना ही नहीं एडिशनल एसपी, एसआई, आरक्षक सहित पूरे थाने स्टॉफ को बदल दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिरनपुर जैसी घटना के बाद विधायक तक उसके घर नहीं गए. यहां तक कि इस घटना की जांच तक नहीं हुई.

कई घरों के टूटे ताले

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें. सीएम विष्णु देव साय ने इस पूरी घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गांव आने से पहले दुर्ग और कवर्धा जेल पहुंचकर गांव की माताओ-बहनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है. साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि जितने भी ग्रामीणों को संदेह के आधार पर जेल में रखा गया है, उनका भी नियमित मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.

इस दौरान ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि घटना के बाद कुछ घरों के ताले टूटे हैं.

घर का सामान भी गायब है. कई लोगों की बाइक गायब है.

error: Content is protected !!