बच्ची से दुष्कर्म मामले में स्कूल सील
भोपाल| डेस्कः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में गुरूवार को जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है.
स्कूल की मान्यता भी रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखते हुए स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि भोपाल के कमला नगर स्थित स्कूल में बुधवार को तीन साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था.
आरोपी स्कूल का ही शिक्षक कासिम रेहान निकला था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया है.
इस मामले को लेकर गुरूवार को शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते हुए रैली निकाल धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी शिक्षक को फांसी दी जाए. साथ ही स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द किया जाए.
एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी.
जांच टीम में एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुनील सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार और जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र ओमप्रकाश शर्मा को शामिल किया गया है.
एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल की मान्यता निरस्त करने को लेकर वल्लभ भवन में बैठक बुलाई गई है. बच्चों को शिफ्ट करने को लेकर भी चर्चा होगी.