छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएंगे कबीरधाम के लोहारीडीह

रायपुर | संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोहारीडीह जाएंगे.

भूपेश बघेल ने घटना को बताया दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि ‘लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते मैं घटनास्थल जाऊंगा. इस मामले में हम जांच समिति बनाएंगे.’

पूर्व मुख्य भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी.

कबीरधाम की घटना बहुत गंभीर है और गृहमंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के लापरवाही से घटना हुई है.

घटना को लेकर लोगों में इतना आक्रोश है कि पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस से लोगों का विश्वास उठ गया है.

ऐसी घटना क्यों हुई, इसकी जांच होनी चाहिए. गृहमंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यजनक है. इस घटना में पुलिस की लापरवाही दिख रही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि रिमोट से चलने वाली सरकार में कसावट की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

गृहमंत्री बोले- घटना दुःखद, होगी कड़ी कार्रवाई

इधर, राज्य के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने लोहारीडीह की घटना को दुखद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

उन्होंने कहा कि, यह घटना दुखद है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. फिलहाल सब नियंत्रण में है और प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात है.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है. जांच के बाद घटना की वजह स्पष्ट हो जाएगी.

मौके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है. अभी मामला नियंत्रण में है.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस कार्रवाई में सहयोग की अपील की है.

उन्होंने कहा कि लोहारीडीह शांतिप्रिय गांव है और वे वहां एक बार नहीं सौ बार से भी ज्यादा जा चुके हैं.

गृह मंत्री ने बताया कि मामले से जुड़े लगभग 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं लगभग 40-50 आरोपियों की तलाश जारी है. कार्रवाई के दौरान पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं.

भीड़ ने ग्रामीण को जिंदा जलाया

गौरतलब है कि कबीरधाम जिले में रेंगाखार थाना के अंतर्गत लोहारीडीह गांव में रविवार को एक युवक की हत्या के बाद भीड़ ने एक ग्रामीण को ज़िंदा जला दिया.

गांव वालों ने, गांव के ही एक व्यक्ति रघुनाथ साहू पर हत्या की आशंका जताते हुए उसके घर पर हमला कर दिया.

गांव वालों ने मिलकर कथित तौर पर रघुनाथ साहू के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की और घर में आग लगी दी.

बाद में पुलिस ने जले हुए घर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह रघुनाथ साहू का शव है, जिसे पुलिस लापता मान कर चल रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक पल्लव गांव पहुंचे, जहां बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की.

error: Content is protected !!