ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कबीरधाम में युवक की मौत के बाद भीड़ ने एक को ज़िंदा जलाया

कवर्धा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक युवक की हत्या के बाद भीड़ ने एक ग्रामीण को ज़िंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के साथ भी झूमाझटकी की खबर है.

घटना रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारीडीह गांव की है, जहां रविवार सुबह गांव के एक युवक कचरू साहू का शव फंदे पर लटका मिला था.

गांव वालों ने, गांव के ही एक व्यक्ति रघुनाथ साहू पर हत्या की आशंका जताते हुए उसके घर पर हमला कर दिया.

गांव वालों ने मिलकर कथित तौर पर रघुनाथ साहू के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की और घर में आग लगी दी.

बाद में पुलिस ने जले हुए घर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह रघुनाथ साहू का शव है, जिसे पुलिस लापता मान कर चल रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक पल्लव गांव पहुंचे, जहां बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की.

एसपी के साथ ग्रामीणों द्वारा बहसबाजी और झूमाझटकी की भी खबर है.

हिंसा को देखते पुलिस ने गांव में 400 से अधिक जवानों को तैनात किया है.

एसपी, एडिशनल एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

हिंसा की घटना में शामिल ग्रामीणों को हिरासत में लिया जा रहा है.

error: Content is protected !!