ख़बर ख़ासताज़ा खबररायपुर

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को सरकार ने हटाया

रायपुर | संवाददाता: माओवाद प्रभावित बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम को राज्य सरकार ने हटा दिया है. उनकी जगह हरीष एस को नया कलेक्टर बनाया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पिछले कुछ समय से लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि माओवाद प्रभावित इलाकों में ऐसे अधिकारियों की ज़रुरत है, जो संवेदनशीलता के साथ काम करें.

माना जा रहा है कि विजय दयाराम के कामकाज को लेकर सरकार बहुत खुश नहीं थी. कलेक्टर कांफ्रेंस में जिले के प्रदर्शन से भी मुख्यमंत्री खुश नहीं थे. उन्हें हटाने के संकेत उसी समय मिल गए थे.

मनरेगा योजना में कमजोर प्रदर्शन और राजस्व मामलों में लापरवाही कलेक्टर विजय दयाराम पर भारी पड़ी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील और साफ छवि के अफसरों को दायित्व देने की मंशा व्यक्त की थी.

यही कारण है कि उन्हें बस्तर से हटा कर छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण का सीईओ बनाया गया है.

उनकी जगह सुकमा के कलेक्टर हरीष एस को इस ज़िले की कमान सौंपी गई है.

अभी तक भिलाई नगर निगम के आयुक्त रहे देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा ज़िले का नया कलेक्टर बनाया गया है.

इधर राज्य सरकार ने मुंगेली के एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल को हटाकर, भोजराम पटेल को एसपी की ज़िम्मेवारी सौंपी है.

गिरिजा शंकर जायसवाल को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है.

error: Content is protected !!