सीरियाई टोही हेलीकॉप्टर को तुर्की ने गिराया
अंकारा | एजेंसी: तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को एक सीरियाई टोही हेलीकॉप्टर को मार गिराया. तुर्की के उप प्रधानमंत्री बुलेंट एरिंक ने आरोप लगाया है कि सीरियाई हेलीकॉप्टर ने तुर्की के हवाई सीमा का उल्लंघन किया था.
एरिंक ने कहा, “आज सीरिया के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने हाताय प्रांत से दो किलोमीटर दूर यायलादगी के गूवेसी क्षेत्र में तुर्की की सीमा का उल्लंघन किया था.”
जबकि सीरिया का कहना है कि उसका हेलीकॉप्टर विद्रोहिंये की टोह ले रहा था. सीरिया के अनुसार “तुर्की की ओर ले जल्दबाजी में उठाया गया यह क़दम दिखाता है कि तुर्की सरकार का असली मकसद सीमा पर स्थिति को ख़राब करना था”
ज्ञात्वय रहे कि सीरिया के साथ 910 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले तुर्की के शिविरों में लगभग 200,000 सीरियाई शरणार्थी हैं. तुर्की, सीरिया के विपक्षी लड़ाकों का कट्टर समर्थक रहा है.