छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता को भाजपा की सदस्यता

बिलासपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा को किसी ने भाजपा की सदस्यता दिला दी.

इतना ही नहीं, उनके नाम से आईकार्ड भी जारी हो गया.

मामले की जानकारी होने के बाद राकेश शर्मा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राकेश शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और शुरुआत से ही कांग्रेस से जुड़े हैं.

उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाने की खबर बिलासपुर में चर्चा का विषय बन गई है.

राकेश शर्मा ने कहा कि, उन्होंने अपने स्तर पर घटना की जांच कराई है. किसी ने उनके मोबाइल से आधी प्रक्रिया की है.

फिर मोबाइल हैक कर और उनकी फोटो लगाकर आईडी बनाई है.

ऐसा उन्हें बदनाम करने की नियत से किया गया है.

उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

जरूरत पड़ी तो वे कोर्ट भी जा सकते हैं.

भाजपा जबरदस्ती सदस्य नहीं बना रही

इधर, बिलासपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि भाजपा किसी को जबरदस्ती सदस्य नहीं बना रही है.

राकेश शर्मा ने खुद सारी प्रक्रिया की होगी.

अब गलती छुपाने दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं.

रामदेव कुमावत ने कहा कि भाजपा दो तरह से लोगों को सदस्यता दिला रही है.

पहला मिस काल के जरिए, जिसमें व्यक्ति स्वयं सदस्यता लेता है.

दूसरे तरीके में कार्यकर्ता जाकर फार्म भरवाते हैं.

दोनों ही तरीकों में बिना ओटीपी डाले पार्टी की सदस्यता नहीं ली जा सकती.

पुलिस ने शुरू की जांच

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने राकेश शर्मा से मोबाइल थाने में जमा करने को कहा है.

मोबाइल ओटीपी के बिना सदस्यता नहीं ली जा सकती है. इसिलए मोबाइल को जमा करने कहा गया है.

error: Content is protected !!