ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में हर साल बढ़ रहे मलेरिया के मरीज़

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में मलेरिया के मामले पिछले तीन सालों में लगातार बढ़ते चले गए हैं. अब जबकि मच्छरों का आतंक बढ़ने वाला है, मलेरिया की आशंका ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

असल में पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ देश के उन शीर्ष तीन राज्यों में शुमार है, जहां मलेरिया के सर्वाधिक मामले सामने आते हैं. देश में क्रमशः ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं.

हालांकि कई बार पूरे देश में मलेरिया के सर्वाधिक मामले छत्तीसगढ़ में मिले हैं. 2021 में देश में मलेरिया के 161753 मामले सामने आये थे. इसमें सर्वाधिक 18.38 फ़ीसदी यानी 29,733 मामले छत्तीसगढ़ के थे.

पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर के इलाके में मलेरिया के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला है. इसका असर भी नज़र आ रहा है. लेकिन राज्य में पिछले तीन सालों में इससे पीड़ितों का आंकड़ा कम होने के बजाय बढ़ता चला गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 2021 में राज्य में मलेरिया के 29,733 मामले सामने आए थे.

2022 में मलेरिया पीड़ितों का यह आंकड़ा बढ़ कर 30,029 हो गया.

इसी तरह 2023 में राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 31,706 पर पहुंच गई.

अकेले इस साल जुलाई तक राज्य में 17,765 मरीज मिल चुके हैं.

error: Content is protected !!