ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

अमीर क्या समझेंगे 1500 रुपए का महत्व-शिंदे

मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के नेताओं पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग महत्वपूर्ण योजनाओं की भी आलोचना करने से नहीं चूकते हैं. सोने का चम्मच मुंह में लेकर जन्म लेने वाले लोग 1500 रुपए का महत्व कैसे समझ सकते हैं.

सीएम शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अब तक लगभग 600 निर्णय लिए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर निर्णय ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ (लाडली बहन), योजना के नीचे दब गए हैं.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि कुछ लोग लाडली बहन योजना के महत्व को नहीं समझ रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं.

ऐसे लोग सवाल पूछ रहे हैं कि 1500 रुपए में खरीद रहे हो क्या?, क्या आप रिश्वत ले रहे हो?.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक सामान्य परिवार का लड़का हूं. मैंने अपनी मां को अभाव में गुजारा करते देखा है.

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद के लिए यह राशि कितनी उपयोगी है, यह अमीर लोग क्या जानेंगे. उसके लिए तो यह मामूली रकम है.

मुख्यमंत्री ने मारोती महाराज कुरेकर को शांतिब्रह्म पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र संतों की भूमि है. संत की भक्ति से बढ़कर और दूसरा कोई सौभाग्य नहीं है. संत का अधिष्ठान राजनीतिक अधिष्ठान से भी बड़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि किसी को वचन देने से पहले सौ बार विचार करें. इसलिए हम जो कहते हैं उसे निभाते हैं. लाडली बहन योजना के लिए अगले एक वर्ष तक का प्रावधान किया है. यह भेंट नियमित रूप से मिलेगी.

error: Content is protected !!