भूसे की जगह भर दिया कोयला, हॉपर टूटने से कई मजदूरों की मौत
सरगुजा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया.
कोयले से लोड हॉपर और बेल्ट गिर जाने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
वहीं इस हादसे में दर्जन भर मजदूर घायल हो गए है.
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब भूसा लोड करने वाले हॉपर में कोयला लोड किया जा रहा था.
प्लांट का बॉयलर भूसे से चलता है लेकिन कुछ दिनों से उसे कोयले से चलाया जा रहा था.
हॉपर को बेल्ट के सहारे 150 फीट ऊपर बॉयलर तक पहुंचाया जाता था.
भूसा की जगह कोयला भरने से हॉपर ओवरलोड हो गया और वजन नहीं संभाल पाने की वजह से बेल्ट टूट गया और कोयला लोड हॉपर और बेल्ट फ्रेम सहित नीचे गिर गया.
नीचे काम कर रहे 10-12 मजदूर इसमें दब गए.
हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. मलबा में दबे मजदूरों को निकालने काम शुरू किया गया.
कंपनी के प्लांट से हाइड्रा और जेसीबी मंगाई गई. गैस कटर से हॉपर के लोहे को काटकर अलग किया गया. तब जाकर मलबा निकालते बना.
मलबा हटाने में लगभग डेढ़ से दो घंटा लग गए. तब तक मजदूर नीचे दबे हुए थे.
बारी मशक्कत के बाद 5 मजदूरों को बाहर निकाला गया.
तत्काल मजदूरों को एंबुलेंस से सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया.
जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम मनोज और प्रिंस राज बताए जा रहे हैं. बाकी तीन मजदूरों की स्थिति भी गंभीर है.
मलबे में तीन से चार मजदूर अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया गया कि इस प्लांट में मैनपाट से लाए गए बाक्साइट का परिशोधन कर एलुमिना बनाया जाता है.