पटरी पर बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत
भिलाईनगर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के भिलाईनगर में रेलवे पटरी पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.
दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पूरण कुमार साहू और वीर सिंह कक्षा नौ में पढ़ते थे और आपस में अच्छे दोस्त थे.
दोनों भिलाई के रिसाली में आस-पास ही रहते थे.
शनिवार की शाम दोनों छात्र घर से साइकिल लेकर घूमने जाने की बात कहकर निकले थे.
दोनों रिसाली के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे रेलवे पटरी के पास पहुंचे.
वहां दोनों दुर्ग-दल्लीराजहरा रेलवे लाइन की पटरी पर बैठकर अपने-अपने मोबाइल पर गेम खेल रहे थे.
इस बीच दुर्ग से मरोदा होकर दल्लीराजहरा की ओर जा रही यात्री ट्रेन आ गई.
ट्रेन चालक ने हार्न भी बजाया, लेकिन दोनों मोबाइल में इतने व्यस्त थे कि ट्रेन की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.
इससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े थे. शव को टुकड़ों में उठाना पड़ा है.