अवनि लेखरा के गोल्ड के साथ पैरालंपिक में भारत को चार पदक
पेरिस | डेस्क: पेरिस पैरालंपिक में अवनि लेखरा के गोल्ड के अलावा शुक्रवार को भारत के मनीष नरवाल ने पी-1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 मुक़ाबले का सिल्वर मेडल जीत लिया है.
इस जीत के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत अब तक चार मेडल अपनी झोली में डाल चुका है.
इससे पहले अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता.
अवनि पहले कोरियाई शूटर युनरी ली से 0.8 से पिछड़ रही थीं. लेकिन कोरियाई शूटर का आखिरी शॉर्ट सिर्फ 6.8 प्वाइंट हासिल कर सका. जबकि अवनि ने 10.5 का स्कोर किया.
अवनि ने 249.7 प्वाइंट हासिल किया जबकि युनरी ली ने 246.8 प्वाइंट हासिल किया. इससे आखिरी राउंड में वो टॉप पर पहुंच गईं.
इसी इवेंट में खेल रहीं भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मोना अग्रवाल ने 228.7 प्वाइंट हासिल किया.
प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस (टी 35) में भारत को कांस्य पदक दिलाया.
उन्होंने 14.21 सेकेंड में यह दूरी पूरी की.