रायपुर

हिदायतुल्लाह विवि के कुलपति बने रहेंगे विवेकानंदन

रायपुर| संवाददाताःहिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वीसी विवेकानंदन के कार्यकाल को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनके कार्यकाल बढ़ाये जाने का आदेश जारी किया है.

उन्हें 11 सितंबर 2019 को इस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्ति किया गया था.

डॉ. वीसी विवेकानंदन के पास कानूनी शिक्षा में तीन दशकों का शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव है. डॉ. विवेकानंदन के पास कानून में स्नातक, परास्नातक, और पीएचडी की डिग्री के साथ-साथ लोक प्रशासन में परास्नातक और एम.फिल. की डिग्रियां हैं. उन्होंने इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी से जुड़े विषय में पीएचडी की है. इसी से संबद्ध जनरल का उन्होंने संपादन भी किया है.

इस नियुक्ति से पहले उन्होंने 1990 से 2017 के बीच एनएलएस-बैंगलोर और एनएएलएसएआर-हैदराबाद में सेवाएं दीं हैं.

2017-2019 के दौरान ग्रेटर नोएडा स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया से संबद्ध बेनेट यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ लॉ के संस्थापक डीन के रूप में कार्य किया.

इस बीच वे 2009-2010 के दौरान आईआईटी खड़गपुर में राजीव गांधी स्कूल ऑफ आईपी लॉ के डीन भी रहे.

इसके अलावा उन्हें 2008-2009 और फिर 2010 से 2017 तक एमएचआरडी चेयर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया था.

इस दौरान, वे 2013-2015 में जिनेवा में एससीसीआर बैठकों में भारत सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में भी भाग लेते रहे हैं.

वे आईपीआर, आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस और क़ानून, मनोरंजन क़ानून जैसे विषय पढ़ाते रहे हैं.

उनके लेख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं और उनके कुछ लेख पुस्तकों में शामिल हुए हैं. वे भारत और भारत से बाहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए जाते रहे हैं.

error: Content is protected !!