भाजपा विधायकों को सौ-सौ करोड़ का ऑफर दे रही- देशमुख
नागपुर| डेस्कः महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य में तोड़जोड़ की राजनीति कर रही है. सत्ता पाने के लिए भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करने में लग गई है. विधायकों को लालच दिया जा रहा है.
देशमुख ने कहा कि एक-एक विधायक को 100-100 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन उनके ये मनसूबे काम नहीं आएंगे.
उन्होंने दावा किया है कि जो विधायक शरद पवार को छोड़कर चले गए हैं, वे वापस आएंगे.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
इस बीच यह चर्चा है कि डीसीएम व गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) विधायक व पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मैदान में उतर सकते हैं.
इस पर अनिल देशमुख ने कहा कि केवल नागपुर नहीं बल्कि पूरे विदर्भ में हमारी चुनाव की तैयारी चल रही है.
मुझे किस सीट से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय पार्टी करेगी. पार्टी जहां चाहे, मैं वहां से चुनाव लडूंगा.
उन्होंने कहा कि एनसीपी ने अलग होकर पूर्व में जिन-जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, उन सभी सीटों पर दावा किया जाएगा. गोंदिया में भी 3 सीटों पर हमारा दावा रहेगा.
देशमुख और फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ने के संबंध में विधानसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई है.
यहां तक राकां (एसपी) ने दक्षिण-पश्चिम नागपुर सीट से उम्मीदवारी के लिए दावा भी नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने घर-परिवार तोड़ने का कार्य शुरू किया है. वह सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता पाने की राजनीति कर रही है.
दूसरी ओर इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धर्मरावबाला आत्राम ने तंज कसते हुए कहा है कि अनिल देशमुख यदि फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. इससे अच्छा है कि अनिल देशमुख मेरे खिलाफ अहेरी से चुनाव लड़ें.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि देशमुख जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.