ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई को

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप की जांच सीबीआई करेगी. सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.

राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में अलग-अलग थानों में 70 केस दर्ज हैं. इसके अलावा आर्थिक अपराध ब्यूरो भी इस मामले की जांच कर रहा था. अब इसकी जांच सीबीआई करेगी.

गौरतलब है कि इस मामले में ईडी भी जांच कर रही थी.

ईडी ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के संचालकों द्वारा 508 करोड़ रुपये दिए गए थे.

इसके अलावा बड़ी संख्या में राजनेता, शीर्ष अधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार इसमें लिप्त थे.

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि ऐप पर प्रतिबंध लगाने का काम केंद्र सरकार का है और उसकी सहमति से ही यह ऐप चल रहा है.

इसके बाद केंद्र सरकार ने इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी.

हालांकि महादेव ऐप के संचालकों ने इस दौरान दर्जन भर से अधिक नये ऐप शुरु कर दिए.

error: Content is protected !!