छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से एक और मौत
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से एक और मौत हो गई है.
इस बार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत हुई है.
अब तक प्रदेश में इस फ्लू से सातवीं मौत है. वहीं वर्तमान में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 26 मरीज एक्टिव हैं. अकेले बिलासपुर जिले में पिछले पखवाड़े भर में स्वाइन फ़्लू के 72 मामले सामने आ चुके हैं.
कल हुई मौत के मामले में पता चला है कि कोरिया जिले के निवासी इस मरीज को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी लगने के कारण 16 अगस्त को पटना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था.
वहां स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया था.
परिजन उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए थे. वहां 17 अगस्त को जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी.
दो दिनों तक वहां उपचार कराने के बाद परिजन उसे रायपुर के ही एक अन्य निजी अस्पताल लेकर चले गए थे.
परिजन वहां से भी 24 अगस्त को डिस्चार्ज कराके अंबिकापुर ले आए.
उसके बाद अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को मरीज ने दम तोड़ दिया.
बिलासपुर में मिले तीन और मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिलासपुर में रविवार को स्वाइन फ्लू के तीन और मरीज मिले हैं.
इस बार तिफरा, तलेपारा और मस्तुरी क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले हैं. सभी पीड़ितों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
दूसरी ओर बिलासपुर में डेंगू का प्रकोप भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
रविवार को बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं.
इसमें से एक मरीज को अपोलो और दूसरे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिलासपुर क्षेत्र में लगातार स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, डायरिया के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
विभाग ने घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश जारी किया है.
सरगुजा संभाग में तीसरी मौत
सरगुजा संभाग में यह स्वाइन फ्लू से मौत का तीसरा मामला है.
इससे पहले कोरिया जिले के पटना क्षेत्र से एक महिला स्वाइन फ्लू पॉजेटिव मिली थी.
उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
वहीं दूसरा मामला मनेन्द्रगढ़ जिले का था. मनेन्द्रगढ़ निवासी मरीज में भी फ्लू की पुष्टि हुई थी.
अब कोरिया जिले के एक बुजुर्ग की मौत इस फ्लू से हुई है.
15 दिनों में 7 मौतें
प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
इस फ्लू से विगत 15 दिनों में सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें से तीन लोगों की मौत तो एक ही दिन हुई थी.
पिछले एक माह में इस बीमारी के 60 से ज्यादा मरीज मिले हैं.
इसमें रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और राजनांदगांव के मरीज शामिल हैं.