ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 6 मौतें, दर्जनों पीड़ित

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरूवार को स्वाइन फ्लू पीड़ित तीन लोगों की मौत हो गई.

इनमें से दो की मौत राजनांदगांव व एक की मौत बिलासपुर में हुई है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 दिनों में इस फ्लू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 4 की मौत बिलासपुर में हुई है. वहीं प्रदेश में दर्जनों इस फ्लू से पीड़ित हैं.

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं.

गुरूवार को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक निवासी एक चार वर्षीय बच्ची की मौत इस फ्लू से हो गई.

बच्ची को बुखार होने पर एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई निवासी एक युवक को सर्दी, खासी और बुखार आने पर राजनांदगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

युवक को 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था. युवक के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उसने भी दम तोड़ दिया.

सीएमएचओ डॉ. नवरतन ने युवक को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की है.

स्वास्थ्य विभाग ने राजनांदगांव जिले के दोनों मृतकों के परिजनों का भी सैंपल लिया था, हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के घुमका ब्लॉक में भी एक गर्भवती महिला इसी फ्लू से पीड़ित है.

उसका रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक और मौत

बिलासपुर में एक और स्वाइन फ्लू पीड़ित की मौत हो गई.

पीड़ित को बुखार होने पर पहले सेन्ट्रल अस्पताल, मनेन्द्रगढ़ में भर्ती किया गया था.

वहां स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होता देख परिजन उसे 20 अगस्त को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल लेकर आए. गुरुवार को उसने भी दम तोड़ दिया.

बिलासपुर में अब तक स्वाइन फ्लू के 27 मरीजों की पहचान हुई है.

ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर में जुलाई माह के पहले सप्ताह में इस फ्लू का पहला केस आया था.

पीड़ित कांकेर का निवासी था और रायपुर के एक निजी अस्पताल में अपना उपचार कराने आया था.

वह 15 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहा. उसके बाद वह ठीक हुआ.

error: Content is protected !!